September 18, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कोविड के संकट से जूझ रहे जनपद से रूबरू हुए प्रदेश के मंत्री

1 min read

Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने टटोला कोविड-प्रबंधन और सरकार की योजनाओं की रफ्तार का नब्ज

KC NEWS। देवरिया से राबी शुक्ला

सूबे के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि सरकार कोविड की महामारी से निपटने और लोगों की मदद के लिए कृत संकल्पित है। कोविड-19 के उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत जरुरतमंदों तक अनुमन्य राहत सामग्री व धनराशि पूरी पारदर्शिता से पहुंचाई जाए, डॉक्टर मरीजों का ठीक से इलाज करें। होम आइसोलेट मरीजों को दवा किट के साथ आयुष किट भी उपलब्ध कराए जाएं। साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के कार्य नियमित हों। संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र मौजूद रहे। सेहत महकमे के आलाकमान अधिकारी और डॉक्टरों की टीम सजगता के साथ डटी रही। प्रभारी मंत्री ने विकास भवन के गांधी सभागार में अफसरों के साथ मीटिंग की, जहां कोरोना काल के दौरान जनपद में चल रहीं कोविड-प्रबंधन और सरकार की योजनाओं की रफ्तार का भी नब्ज टटोला।

कोविड वार्ड में रीयल टाइम बेडों की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां click करें…http://dgmhup.gov.in

प्रभारी मंत्री ने एमसीएच विंग की हकीकत को जाना और समझा

प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कोविड संक्रमण के संकट से जूझ रहे जनपद से रूबरू हुए। अपने दौरे के दौरान यहां उन्होंने सदर अस्पताल में बनाए गए एमसीएच विंग की हकीकत को जाना और समझा। फिर जिला प्रशासन कर पारदर्शी सिस्टम की सराहना भी की। कोविड कन्ट्रोल रूम का वर्किंग सिस्टम और एमसीएच विंग में स्थापित किए जाने वाले आक्सीजन प्लांट, मशीन व उपकरणों को देखा। कंट्रोल सिस्टम से कोविड मरीजों और तीमारदरों से बाचतीत कर फीडबैक लिया। मौके पर मौजूद डीएम आशुतोष निरंजन से जनपद में चल रहे कोविड प्रबंधन की जानकारी ली।

जनपद में 18978 लोग कोविड पॉजिटिव मिले, 16161 स्वस्थ हुए और 168 की मृत्य हो गई

बताया गया कि जनपद में कोविड-19 से कुल 18978 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 16161 लोग स्वस्थ हुए और 168 लोगों की मृत्य हो गई। वर्तमान में कुल 2649 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसमें 2340 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। जनपद में कोविड सैंपलिंग के लिए 1200 एण्टीजन प्रतिदिन व 1800 आरटीपीसीआर टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य निधारित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष सैम्पलिंग की प्रगति उत्तम है। विगत सप्ताह औसत 2045 एण्टीजन प्रतिदिन व 1689 आरटीपीसीआर सैम्पलिंग प्रतिदिन की गयी।

1 से 19 मई तक ब्लॉकों में हुए 33588 एण्टीजन टेस्ट में 1257 लोग पाए गए कोविंड पॉजिटिव

11.05.2018 से 18.05.2021 तक कुल 16995 एण्टीजन टेस्ट, 14153 आरटीपीसीआर और 277 ट्रू नाट टेस्ट मिलाकर कुल 31480 टेस्ट किए गए। सभी ब्लॉकों में अप्रैल माह में कुल 119645 सैम्पल व मई में 65752 लोगों की सैम्पलिंग की गई। 1 मई से 19 मई तक विभिन्न ब्लॉकों में कुल 33588 एण्टीजन टेस्ट किए गए, जिसमें 1257 लोग कोविंड पॉजिटिव पाए गए। इसी प्रकार 43957 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए, जिसमें 5891 लोग पॉजिटिव पाए गए।

प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली का भी हाल जाना

प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली का भी हाल जाना। ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) व श्रमिकों के पंजीकरण और जनपद में गेहूं क्रय की अपडेट जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देशदिया। इस दौरान सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, एडीएम एफआर उमेश कुमार मंगला, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय, सीएमएस एएम वर्मा, एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, सलेमपुर ओमप्रकाश, बरहज संजीव यादव, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, अम्बिका राम, डीएसओ विनय कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ जितेन्द्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…

जानें कोरोना काल में याेगी सरकार ने क्या दी राहत

जानें कहां दर्ज करानी है कोराना पीड़ित के तिमारदारों को शिकायत

बिहार में कोरोना की जंग के बीच बाढ़ से निपटने की भी तैयारी शुरू

जानें वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में क्या लिया गया फैसला

ब्लैक फंगस पर जानें योगी सरकार के कदम

जानें अन्तर्राजीय ट्रक चोर गिरोह का कैसे फूटा भांडा

आगे की खबरों के लिए आप हमारे  website पर बने रहें

error: Content is protected !!