J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जैश के 3 आतंकियों को किया ढेर
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन इलाके के ऊपरी इलाकों में यह मुठभेड़ चल रही थी।
दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि वन इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को समर्पण के लिए कहा, लेकिन आतंकी नहीं माने। आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते रहे। इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों का खात्मा कर दिया।
हिजबुल के दो आतंकी मारे गए थे
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। ये दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े थे। सुरक्षाबलों को इनके पास से एक एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई थी।
यह भी पढ़ें…
- बच्चों के लिए पहला कोरोना टीका, 12+ के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी
- तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच छिड़ा नया ‘विवाद’
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…