J&K : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के 2 साल पूरे हो चुके हैं। अब राज्य में जनजीवन सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन राज्य में यह शांति आतंकियों और उनके आकाओं को रास नहीं आ रही है। इसलिए वे हमेशा अशांति फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि राज्य की सुरक्षा में मुस्तैद हमारे जवान समय-समय पर उनके मंसूबे नाकाम कर देते हैं। शनिवार को सुरक्षाबलों ने बडगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया।
Jammu & Kashmir | One unidentified terrorist killed. One AK 47 rifle & one pistol were recovered. Search going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) August 6, 2021
आपको बता दें कि कल ही थन्नामंडी तहसील के पंगाई गांव के जंगल क्षेत्र में आतंकी ढेर होने से पाकिस्तान की बड़ी साजिश उजागर हुई है। पिछले एक साल में राजोरी जिले में यह सातवीं आतंकी घटना है। इससे साफ हो रहा है कि राजोरी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकने की साजिश रची जा रही है। राजोरी के कई इलाके आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं, लेकिन लंबे समय से राजोरी आतंकी गतिविधियों से महफूज रहा।
अब पिछले एक वर्ष से राजोरी को फिर से दहलाने की कोशिश की जा रही है। एक साल की घटनाओं पर नजर दौड़ाएं तो राजोरी के कलाल में सेना द्वारा पिछले साल जून में तीन आतंकियों को एलओसी से घुसपैठ करते समय ढेर किया गया था।
इसके बाद सितंबर में सेना और पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। यह आतंकी कश्मीर घाटी से राजोरी में हथियारों की खेप लेने पहुंचे थे। यह हथियार ड्रोन से गिराए गए थे।
यह भी पढ़ें…
- बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत
- 7 अगस्त 2021 का राशिफल : जानिए अपनी राशि का राशिफल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…