लखीमपुर खीरी : सीएम योगी बोले, किसी के दबाव में नहीं होगी कोई कार्रवाई
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर कहा कि किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं है। बता दें कि विपक्ष इस मामले में आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
आशीष मिश्रा के पास 09 अक्टूबर को 11 बजे तक का वक्त
लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के पास क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होने के लिए अब सिर्फ कल यानी 09 अक्टूबर को 11 बजे तक का वक्त है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के घर पुलिस ने एक और नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि आशीष यदि कल तक हाजिर नहीं होते तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा। इसके पहले गुरुवार को यूपी पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा कर आशीष मिश्रा को आज सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए बुलाया था।
किसानों ने दावा किया था कि आशीष मिश्रा काफिले के किसी वाहन में सवार थे। हालांकि, आशीष और उनके पिता अजय मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया था। पुलिस ने मंत्री के बेटे और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय टीम का गठन किया था।
यह भी पढ़ें…
- Srinagar : शिक्षकों की हत्या के खिलाफ जम्मू से श्रीनगर तक आक्रोश
- Lakhimpur Kheri : क्राइम ब्रांच के सामने अब तक पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…