October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहले सत्र की पढ़ाई के लिए तैयार : योगी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-पूर्वी उत्तर प्रदेश के बच्चों एवं जनता के लिए यह जल्द ही समर्पित होगा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां पहले सत्र की पढ़ाई के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं। यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की प्रेरणा है। एनएमसी से एप्रुवल मिलते ही प्रधानमंत्री प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत व राज्य सरकार के स्वयं के संसाधनों से मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा। उनहोंने कहा कि इसके पहले कोई मेडिकल कॉलेज की कल्पना भी नहीं करता था। उत्तर प्रदेश में आजादी के 70 वर्षो तक कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा अपने संसाधनों से 32 मेडिकल कालेज स्थापित हो चुके हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं भी आम जन को उपलब्ध हो रही हैं। उक्त बातें सीएम योगी ने अपने देवरिया दौरे के दौरान मीडिया के सामने कहा।

सीएम योगी आदित्यनाथ
देवरिया : महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का जायजा लेते सीएम योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री ने जनपद में निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एएनटीई रूम, हिस्टोलाजी लैब, ट्यूटर कक्ष, बायोकेमिस्ट्री लैब, लेक्चर रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य काफी सन्तोषजनक स्थिति में है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बच्चों एवं जनता के लिए यह समर्पित है। सत्र प्रारम्भ के लिए सभी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं, यह निर्देश दिया गया है कि कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड काल में निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाना यह एक उपलब्धि होगी।

वर्ष 2021-22 में 14 नये मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 में 14 नये मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे, इसके लिए बजट का प्राविधान भी कर लिया गया है। 16 जनपदों में जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है, उनमें भी पीपी मोड में एक नई कार्य योजना बनायी जा रही है और अगले 6 माहो में मेडिकल कालेज स्थापित करने की कार्य योजना बनायी जा रही है। प्रदेश के सभी 75 जनपद मेडिकल कॉलेज से आच्छादित किए जायेगें। विगत वर्षो मे 2 एम्स गोरखपुर व रायबरेली में भी शुरुआत हो चुकी है। गोरखपुर एम्स का शुभारम्भ अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। एम्स चिकित्सा सेवा की विश्वसनीय संस्थान है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेगी। देवरिया एवं सिद्धार्थनगर में शीघ्र ही मेडिकल कालेज में पढाई शुरु होगी। बस्ती में गत सत्र से पढाई प्रारम्भ है। कुशीनगर में वर्ष 2021-22 में मेडिकल कालेज स्वीकृत व इसके लिए धन आवंटन किया गया है। बलरामपुर, गोंडा, बहराईच, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली आदि जनपदों में नये मेडिकल कालेज की श्रृंखला खडी की गयी है।

मेडिकल कॉलेज में इन्फ्रास्टक्चर, स्पोर्टिंग स्टाफ की संख्या पर्याप्त है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज लगभग 208 करोड़ की लागत से निर्मित होनी है, जिसके सापेक्ष 155 करोड़ व्यय हो चुका है। पूर्ण रुप से सभी कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जायेगें। मेडिकल कॉलेज में इन्फ्रास्टक्चर, स्पोर्टिंग स्टाफ की पर्याप्त संख्या है। उन्होने कहा कि इस सदी के सबसे बड़ी महामारी कोरोना काल में सबसे बडी आबादी वाले इस प्रदेश में उसे काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता मिली, जबकि दुनिया के विकसित देश कोविड से त्रस्त रहे। स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर का कोविड को नियंत्रित करने में बहुत बडी भूमिका रही है। कोविड वैरियर्स, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से इस अभियान को और बल मिला। जेई/एईएस से पूर्वान्चल का क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहता था, आज पूरी तरह से नियंत्रित है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के स्थापित होने से महामारियों को रोकने में बड़ी उपयोगिता होगी।

सीएम के दौरे दौरान ये माननीय भी रहे मौजूद 

सीएम के दौरे दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक सलेमपुर काली प्रसाद, रामपुर कारखाना विधायक प्रतिनिधि डॉ. संजीव शुक्ला, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र, सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. एएम वर्मा, सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय सहित उप जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…यूपी के सीएम योगी ने दी मंजूरी, प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम पर होगा

सुनें देवरिया में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!