जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे का बड़ा ऑपरेशन
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
J&K : जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। वहां तीन आतंकियों के घिरने की जानकारी मिली है। NIA ने आज जम्मू कश्मीर के 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। आतंकवाद की साजिश के मामले में श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में छापेमारी जारी है।
जम्मू–कश्मीर पुलिस ने बताया है कि शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बताया है कि जम्मू–कश्मीर के शोपियां इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। दो आतंकियों के फंसे होने की खबर मिल रही है।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चीरबाग द्रगाड इलाके में बुधवार को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर चीरबाग द्रगाड गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
जम्मू–कश्मीर में पुंछ के जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी की गई है। स्थानीय लोगों को हिदायत दी गई है कि वह अपने–अपने घरों में ही रहें। इलाके की दुकानें बंद करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही इस संबंध में मस्जिद से अपील भी की जा रही है। पुंछ में अतिरिक्त पैरा कमांडो और सैन्य कर्मियों को भेजा गया है और जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश कर ऑपरेशन को पूरी एहतियात बरतते हुए जल्द खत्म करने की रणनीति के तहत यह बड़ा कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें…
- मार्क जुकरबर्ग का बड़ा फैसला, बदलने वाला है Facebook का नाम
- PM मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…