केरल में फिर आए 20 हजार से अधिक कोविड-19 के नए मामले
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संबंधित 114 मौतें हुईं जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20,452 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,52,090 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,42,501 नमूनों की जांच की गई और जांच पॉजिटिविटी रेट 14.35 प्रतिशत रही।
राज्यभर में अब तक 2,91,95,758 नमूनों की जांच हो चुकी है। मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा संक्रमितों में 101 स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। इस बीच, शुक्रवार को 16,856 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 34,53,174 हो गई। वर्तमान में, राज्य में 1,80,000 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। 4,90,836 व्यक्ति निगरानी में हैं।
इस बीच केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक हाई पॉजिटिविटी रेट होने की स्थिति में एक अपार्टमेंट एरिया, रेजीडेंशियल एरिया या किसी बड़े घर को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।
नए नियमों के मुताबिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन में ट्रिपल लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 5 या उससे ज्यादा कोरोना मामले होने के चलते संक्रमण के प्रसार की संभावना ज्यादा होती है। यह एक शॉपिंग मॉल, सड़क, बाजार, वर्कशॉप, बंदरगाह, मछली पकड़ने का गांव, ऑफिस, आईटी कंपनी कुछ भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…