November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जम्मू-कश्मीर में TRF के खिलाफ 16 ठिकानों पर NIA की छापेमारी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के धड़े ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (टीआरएफ) पर नकेल कसते हुए जम्मू-कश्मीर में 16 ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे।

एनआईए (NIA) का साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिया। कश्मीर में आतंकी घटनाओं में हाल में आई तेजी के मद्देनजर एनआईए की ये छापेमारी काफी अहम मानी जा रही है। जम्मू-कश्मीर में टीआरएफ सहित अलग-अलग तंजीमों के ‘ओवर ग्राउंड वर्कर्स’ से जुड़े एक नए केस में ये छापेमारी हुई है। एनआईए ने गत 10 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर की सात जगहों पर छापा मारकर टीआरएफ से जुड़े उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीआरएफ पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने कुलगाम, श्रीनगर और बारामूला जिले में छापे मारे।

जम्मू के बाथिंडी इलाके में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी के पास से आईईडी की बरामदगी होने पर गत 27 जून को बाहू फोर्ट जिला पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एनआईए ने इस मामले को जुलाई में अपने हाथ में लिया। इसी मामले में एनआईए ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। एनआईए को अपनी जांच में पता चला है कि आतंकियों एवं तंजीमों के पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स एवं लश्कर ए तैयबा घाटी में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। वे इन हमलों से आम लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!