नितिन गडकरी को हर महीने यूट्यूब से होती है 4 लाख रुपये की कमाई
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
लॉकडाउन की वजह से देश में काफी कुछ थम गया था। व्यापार, बाजार की रौनक लगभग खत्म हो गई थी। लेकिन कई यूट्यूबर्स को इसमें फायदा भी हुआ था। ऐसे ही एक यूट्यूबर हैं देश के केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोविड के दौरान हुए फायदे के बारे में बता रहे हैं। नितिन गडकरी इस वीडियो में कह रहे हैं कि कोविड काल के समय में वो हर महीने Youtube से चार लाख रुपये कमा रहे थे।
दरअसल कोरोना काल में नितिन गडकरी ने अपनी लगभग सभी वीडियो कांफ्रेंस के लिए यूट्यूब का उपयोग किया था। नितिन गडकरी ने कहा, वीडियो कांफ्रेंस के चलते अमेरिका, जर्मनी और न्यूजीलैंड जैसे देशों में मुझे भाषण देने का मौका मिला, जो मैंने कभी सोचा नहीं था। आज मुझे इसकी वजह से यूट्यूब हर महीने 4 लाख रुपये देता है। उन्होंने कहा कि, कभी-कभी किसी बात से कोई नई बात सीखने को मिलती है।
हर महीने की कमाई
नितिन गडकरी कोरोना काल में भी अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में बने रहे। वो लगातार अपने विभाग से जुड़े अधिकारियों की मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग से करते थे।
वायरल हो रहे वीडियो में नितिन गडकरी कहते हैं कि, कोविड के चलते वो एक अच्छे शेफ भी बन गए हैं। यूट्यूब पर देखकर उन्होंने कई नई रेसिपीस बनाना सीख लिया है। यूट्यूब की वजह से उन्हें दुनियाभर में बोलने का मौका मिला, जिससे उन्हें काफी सीखने का भी मौका मिला।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…