PM मोदी 20 अगस्त को सोमनाथ मंदिर का करेंगे उद्घाटन
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को करीब 83 करोड़ रुपये की लागत वाली गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष हैं।
न्यास के न्यासी व सचिव पी के लाहेरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और डिजिटल माध्यम से पार्वती मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर 30 करोड़ की लागत आएगी। यह मंदिर सोमनाथ मंदिर परिसर में बनेगा।’’
किन तीन परियोजनाएं का होगा उद्घाटन
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सभागार में कार्यक्रम में शामिल होंगे.जिन तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है, उनमें मंदिर के पीछे समुद्र के किनारे 49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक किलोमीटर लंबा “समुद्र दर्शन” पैदल मार्ग, मंदिर के पास 75 लाख रुपये में निर्मित प्राचीन कलाकृतियों का एक नवनिर्मित संग्रहालय, और पुनर्निर्मित “अहिल्याबाई होल्कर मंदिर” या मुख्य मंदिर के सामने स्थित पुराना सोमनाथ मंदिर है।
इस मंदिर में स्थापित देवी पार्वती का विग्रह अब भूतभावन भगवान सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह में है। सोमनाथ मंदिर परिसर में यज्ञशाला के पास स्थित पौराणिक स्थल पर ही देवी पार्वती मंदिर का निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें…
- योगी सरकार ने जारी किया आदेश, कक्षा 1 से 8 तक खुलेंगे स्कूल
- जजों की नियुक्ति पर रिपोर्टिंग से CJI हुए नाराज
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…