November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

PM मोदी आज करेंगे स्वआच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को शहरों को कचरामुक्त बनाने और उन्हें जल सुरक्षा प्रदान करने वाली दो योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसकी शुरुआज आज नई दिल्लीक स्थित डाक्ट र अंबेडेकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में की जाएगी।

स्विच्छ‍ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत वर्ष 2030 के तय सतत विकास लक्ष्यों को पाने की तरफ आगे बढ़ा जाएगा। ये योजना मुख्ये तौर पर ट्रिपल आर से जुड़ी है। जिसमें रिड्यूज, रीयूज और रीसाइकिल शामिल है। वैज्ञानिक आधार पर कचरे का समाधान कर इस लक्ष्ये को पाने में सफलता हासिल हो सकती है।

10.5 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य

आज जिन योजनाओं की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे उसकी एक और खास बात ये भी है कि सरकार इसके तहत देश में करीब 2.68 करोड़ स्वयच्छ पानी के कनेक्श,न लगाएगी जिसके तहत लोगों को साफ पानी मिल सकेगा। इसके तहत करीब 500 शहरों में 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शोन भी दिए जाएंगे। इसके करीब 10.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने का अभियान

आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने और अटल मिशन के अंतर्गत आने वाले शहरों के अलावा अन्य सभी शहरों में धूसर और काले पानी के प्रबंधन को सुनिश्चित करने, सभी शहरी स्थानीय निकायों को शौच से मुक्त और एक लाख से कम जनसंख्या वाले को शौच से मुक्त करने की परिकल्पना करता है, जिससे शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!