प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, 40 फीसद टिकट महिलाओं को
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को लखनऊ में आधी आबादी यानी महिलाओं को लेकर बड़ा एलान किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट महिला प्रत्याशियों को देगी। इसी के साथ उन्होंने महिला समाजसेवी, अध्यापिका, महिला पत्रकारों व अन्य सेवाओं से जुड़ीं महिलाओं को राजनीति में आने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक वे आगे आएं और आवेदन करें हम उन्हें टिकट देंगे।
LIVE: Smt. @priyankagandhi addresses the media in Lucknow.#लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ#40KiShakti https://t.co/55cphxgXDn
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 19, 2021
यूपी चुनाव में 40 फीसद सीट महिलाओं को
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बार बार पूछा गया कि क्या 40 फीसद टिकट महिलाओं को वो पंजाब में देंगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो यूपी की इंचार्ज हैं लिहाजा यहां के बारे में फैसला है, जहां तक पंजाब या कहीं और की बात है तो उसे बाद में देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधी उनके बारे में बार बार कहां करते हैं वो पर्यटन पर आती हैं। लेकिन अब उन्हें अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करना चाहिए।
बीजेपी और सपा ने दी ये प्रतिक्रिया
उधर प्रियंका के मास्टरस्ट्रोक के बाद बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी की प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी ने यह ऐलान किया है तो अच्छी बात है। लेकिन देखना ये होगा कि उनकी कथनी और करनी में कितनी समानता होती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में तो यह परंपरा शुरू से ही रही है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही महिलाओं का सम्म्मान करती रही है।
यह भी पढ़ें…
- भारतीय सेना ने राजौरी में मार गिराए 6 आतंकी, ऑपरेशंस जारी
- वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का हुआ अपहरण
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…