सिद्धू ने कहा – मरते दम तक हक व सच की लड़ाई लडूंगा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह एक मकसद को लेकर राजनीति में आए और वह मुद्दों की राजनीति करना चाहते हैं। सिद्धू ने कहा कि वह ‘हक और सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह हाई कमान को गुमराह नहीं कर सकते। वह किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार हैं। उन्हें इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। हालांकि, सिद्धू ने सीएम चन्नी से पूछा कि उन्होंने दागी अफसरों को सिस्टम में जगह क्यों दी?
ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
मंगलवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि सच्चाई के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस नेता ने कहा है कि उनकी लड़ाई पंजाब की भलाई के लिए है और इस पर वह कभी समझौता नहीं कर सकते। सिद्धू ने कहा कि ‘वह अपने लिए कभी लड़ाई नहीं लड़ते।’
https://twitter.com/sherryontopp/status/1443082640689545216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1443082640689545216%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fpunjab%2Fchandigarh-navjot-singh-sidhu-big-statement-after-his-resignation-and-said-no-compromise-on-interests-of-punjab-22065842.html
उन्होंने कहा, ‘मैं कभी हाई कमान को गुमराह नहीं कर सकता। मैं किसी भी त्याग के लिए तैयार हूं। मैंने पंजाब के लोगों से जुड़े मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है….लेकिन यहां दागी नेताओं एवं अफसरों की एक व्यवस्था बनाई गई है। आप फिर से उसी सिस्टम को दोबारा नहीं ला सकते।’
यह भी पढ़ें…
- देवरिया : स्मार्टफोन पाकर खिले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे
- बेंगलुरू के एक स्कूल में 60 छात्र पाए गए कोरोना पाजिटिव
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…