देश में कोरोना से राहत के संकेत, आए 20 हजार से कम मामले
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देश में कोरोना महामारी से राहत के संकेत दिखन लगे हैं। देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,870 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 378 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 28,178 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, अब तक कुल 87,66,63,490 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 54,13,332 वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना की स्थिति
कुल मामले- 3,37,16,451
कुल रिकवरी- 3,29,86,180
मरने वालों की संख्या- 4,47,751
सक्रिय मामले- 2,82,520
अबतक कुल 56 करोड़ से अधिक कोरोना जांच
केरल में सबसे ज्यादा केस
केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में आए कुल 18,870 मामलों में से 11,196 मामले अकेले केरल राज्य से सामने आए हैं। यहां कोरोना से 149 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें…
- अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने कही बड़ी बात
- कांग्रेस बड़ा जहाज है, इसे डूबने से बचाना होगा – कन्हैया कुमार
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…