दिल्ली-एनसीआर में ‘प्रदूषण’ रोकने के लिए जारी हुए सख्त आदेश
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
दिल्ली-एनसीआर में 21 से 24 अक्टूबर के बीच वायु प्रदूषण बढेगा और एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘खराब’ पहुंच जाएगा। मौजूदा अनुमान के मुताबिक 20 अक्टूबर के बाद से हवा की गति घटकर 8-10 किलोमीटर प्रतिघण्टे हो जाएगी जो अभी 10-12 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से बह रही है। इस स्थिति से निबटने के लिए ‘एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन’ ने दिल्ली-एनसीआर में ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ लागू कर दिया गया है, ग्रैप एक व्यवस्था है जिसके मुताबिक हवा में प्रदूषण के स्तर के हिसाब से उपाय किये जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक ‘एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन’ की एक सब कमेटी की इस बाबत 18 अक्टूबर को बैठक हुई, इस बैठक में राजधानी दिल्ली और एनसीआर की मौजूदा ‘एयर क्वालिटी’ के साथ ही मौसम पूर्वानुमान की समीक्षा की गई। फिलहाल एयर क्वालिटी ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है लेकिन इसके ‘खराब’ होने की आशंका के चलते राज्य की सरकारों और एजेंसियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गए हैं।
‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए नागरिकों के लिए भी कुछ कदम बताए हैं-
- वाहन के प्रदूषण स्तर की सही समय पर जांच कराते रहें.
- कार और स्कूटर-बाइक के इंजन सही रखें.
- गाड़ी की टायर में एयर प्रेशर का लेवल सही रहे
- लेन ड्राइविंग ही करें
- सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें
- खुले में कूड़ा न फेंके
- जहां कहीं भी वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा हो उसकी शिकायत ‘SAMEER’ एप पर करें.
साथ ही सम्बन्धित राज्य सरकार और जिम्मेदारी एजेंसियों को एयर क्वालिटी इंडेक्स के ‘बहुत खराब’ होने की स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. फिलहाल दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई बारिश से हवा साफ सुथरी हुई थी लेकिन बारिश के बन्द और हवा की रफ्तार कम होते ही वायु प्रदूषण बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें…
- उत्तराखंड में काल बनी बारिश अब तक 24 लोगों की मौत
- प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, 40 फीसद टिकट महिलाओं को
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…