April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पाबंद मुक्त हुआ प्रदेश, अब सिर्फ रात का कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

योगी सरकार ने यूपी को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया है। अब सिर्फ रात का कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। 9 जून 2021 यानी बुधवार की सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुलेंगे। सिनेमा घर, मॉल और जिम पर पाबंदी रहेगी। रेस्टोरेंट तो खुलेंगे, लेकिन वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं है, सिर्फ होम डिलेवरी की सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से आहूत उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने प्रदेश को कोरोना से कर्फ्यू से मुक्त करने का निर्देश जारी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में प्रभावी सफलता मिली है। आज प्रदेश में कोई भी ऐसा जनपद नहीं है, जहां 600 से अधिक एक्टिव कोविड केस हों। इसके दृष्टिगत राज्य के सभी 75 जनपदों में 9 जून, 2021 की सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दैनिक रात्रिकालीन बन्दी तथा साप्ताहिक बन्दी की व्यवस्था सभी जनपदों में पूर्ववत प्रभावी रहेगी। पहले चरण में एक सप्ताह के लिए यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसके पश्चात कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगे निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले आए हैं। इसी अवधि में 2,226 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 हजार से भी कम हो गई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 14,067 रह गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में यह दर बढ़कर 97.9 प्रतिशत हो गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 2,84,911 कोविड टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 05 करोड़ 19 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!