December 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिये धमकी मिली है जिसके बाद एयपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यह धमकी अल कायदा के नाम पर दी गई है।

इससे पहले मार्च महीने में भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। इस धमकी के बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को और कड़ी कर दिया गया है। यह धमकी अलकायदा के नाम पर ईमेल से मिली है। आईजीआई हवाई अड्डे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच के बाद खतरे को “गैर-विशिष्ट” पाया गया। बयान में कहा गया, ‘इसे लेकर अतिरिक्त अलर्ट जारी कर दिया गया है और आईजीआई हवाईअड्डे पर सभी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।’

IGI पुलिस स्टेशन ने हवाई अड्डे पर एयरलाइन संचालन नियंत्रण केंद्र (AOCC) को सूचित किया कि IGI हवाई अड्डे पर अल कायदा सरगना द्वारा नियोजित बम विस्फोट के विषय के साथ एक बम धमकी वाला ई-मेल मिला है।

धमकी में कही ये बात

मेल में कहा गया है कि करणबीर सूरी उर्फ ​​​​मोहम्मद जलाल और करणबीर सूरी की पत्नी शैली शारदा उर्फ ​​हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रही है और 1-3 दिनों में आईजीआई पर बम लगाने की योजना बना रही है। धमकी मेल की जांच करने पर, सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र (एसओसीसी) ने पाया कि हाल के दिनों में इसी तरह की धमकी पहले भी मिली थी और धमकी की समान थी। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, एसओसीसी ने सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित किया और ड्यूटी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा।  आईजीआई हवाई अड्डे के सभी टर्मिनलों पर इन- आउट गेट की जांच, प्रवेश नाकों पर वाहन जाँच और एओआर की गश्त तेज कर दी गई।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!