यूपी : प्रदेश के 6 और जनपद मुक्त, अब प्रदेश के 14 जनपदों में ही कोरोना कर्फ्यू
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- देवरिया, बागपत, बिजनौर, प्रयागराज, मुरादाबाद और सोनभद्र में मिले 600 से नीचे एक्टिव केस
KC NEWS। यूपी के 6 और जनपद आंशिक कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिए गए हैं। देवरिया, बागपत, बिजनौर, प्रयागराज, मुरादाबाद और सोनभद्र में सोमवार को कुल एक्टिव केस 600 से नीचे आने पर इन जनपदों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है। इन जनपदों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
अब राजधानी लखऊ समेत प्रदेश के 14 जनपदों में ही कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, बुलंदशहर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, लखीमपुरखीरी, गाजीपुर, और जौनपुर जैसे जनपदों में एक दिन पहले 600 से अधिक केस मिले हैं, इनमें से कुछ जनपदों में हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। इस वजह से इन जनपदों में लॉकडाउन बरकरार रखा गया है।
रविवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन में 55 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी। जारी गाईड लाइन में कहा गया था कि 1 जून से 600 केस से नीचे वाले जनपदों को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी पर शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें…
- वैक्सीनेशन कराएं और कोरोना से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें
- यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है 12वीं की परीक्षा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…