UP: गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर और मेरठ को छोड़ प्रदेश के बाकी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
योगी सरकार ने कोविड संक्रमित मरीजों के ग्राफ में तेजी से घटते रेसियों को देखते हुए गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर और मेरठ को छोड़कर प्रदेश के बाकी जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया है। शनिवार और रविवार को पहले की तरह साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। अब प्रदेश के सिर्फ 4 उक्त जनपदों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदेश के बाकी जनपदों में कोविड संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 की बैठक में समीक्षा के दौरान लिया था।
योगी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़कर 97.7% हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,09,674 कोविड टेस्ट किए गए हैं। अब तक 05 करोड़ 13 लाख 42 हजार 537 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,165 मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 2,446 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 17,928 रह गई है।
योगी ने कहा कि निगरानी समितियों के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। बच्चों में वायरल बुखार आदि के लिए मेडिसिन किट तैयार की जा रही है। 15 जून, 2021 से निगरानी समितियों के माध्यम से इनका वितरण कराया जाएगा।
निगरानी समितियों के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
बच्चों में वायरल बुखार आदि के लिए मेडिसिन किट तैयार की जा रही है। 15 जून, 2021 से निगरानी समितियों के माध्यम से इनका वितरण कराया जाएगा।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 6, 2021
राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़कर 97.7% हो गई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,09,674 कोविड टेस्ट किए गए हैं।
अब तक 05 करोड़ 13 लाख 42 हजार 537 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 6, 2021
विगत 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,165 मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 2,446 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 17,928 रह गई है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 6, 2021
यह भी पढ़े…UP : विधायक ने डीएम से की गौरीबाजार एमओआईसी के खिलाफ नोटिस जारी करने की सिफारिश
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…