October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू का दायरा 24 मई तक बढ़ा


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

यूपी की याेगी सरकार@कोविड-19

  • मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
  • मुख्यमंत्री ने कहा-कोविड संक्रमण से प्रदेश में उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार समाज के गरीब और कमजोर तपके की हर संभव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है

KC NEWS। लखनऊ

कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे यूपी में योगी सरकार ने प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू का दायरा सोमवार 24 मई 2021 की सुबह तक बढ़ा दिया है। सरकार ने तर्क दिया है कि इससे प्रदेश में कोविड संक्रमण को कंट्रोल करने में बड़ी मदद मिली है। प्रदेश में मुफ्त कोरोना की जांच और 45 साल से ऊपर और 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्शिनेशन का कार्य जारी है। कोरोना कर्फ्यू तक क्म्यूनिटी किचेन का संचालन जारी रहेगा। सरकार कोविड-19 से उत्पन परिस्थितियों में गरीब और जरुरतमंदों को राहत पहुंचाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसमें सरकार ने गरीबों और कामगारों को फोकस किया है। लिए गए फैसले में सरकार ने राशन, भरण-पोषण भत्ता के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा योजना के जरिए दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा कवर करने का दावा किया है। सरकार का दावा है कि 5-5 किलो राशन उपलब्ध कराकर प्रदेश की करीब 15 करोड़ जनसंख्या को लाभांवित करेगी। इसी तरह राज्य के करीब एक करोड़ परंपरागत कामगारों को 01-01 हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता देकर राहत पहुंचाने का दावा किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण से प्रदेश में उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार समाज के गरीब और कमजोर तपके की हर संभव राहत और मदद उपलब्ध काराने के लिए कृत संकल्पित है।

जानें देवरिया में कहां लगेगा Oxygen Plant…https://khabarichiraiya.com/oxygen-plant-in-deoria/

जानें वर्चुअल हुई कैबिनेट की मीटिंग में क्या लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

  • राज्य सरकार अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन धारकों को 3 माह तक 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मुफ्त में देगी। इस प्रयास से प्रदेश की करीब 15 करोड़ जनसंख्या लाभांवित करने का लक्ष्य
  • राज्य सरकार दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि परंपरागत कामगारों को एक माह तक एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता देकर प्रदेश के करीब एक करोड़ गरीबों तक राहत पहुंचाने का लक्ष्य

जानें Covid@Oxygen…https://khabarichiraiya.com/steps-of-the-gov-towards-the-villages/

  • काेरोना कर्फ्यू के दौरान जारी रहेगा क्म्यूनिटी किचेन, ताकि जरुरतमंद लोगों को भोजन मिलता रहे
  • प्रदेश में पहले की तरह यथावत जारी रहेंगी आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं

कोविड वार्ड में रीयल टाइम बेडों की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां click करें…http://dgmhup.gov.in 

  • बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य स्तर की शिक्षण संस्थानों में 20 मई 2021 से ऑनलाइन शुरू होंगी कक्षाएं
  • सरकार राज्य के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दुर्घटना में दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाने पर अथवा दिव्यांगता होने पर 02 लाख रुपए का दुर्घटना और 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर करेगी

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!