September 7, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पंजाब का नया कैप्टन कौन होगा? आज होगा नए CM का ऐलान


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

पंजाब में सीएम अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब लोगों की जिज्ञासा इस बात में है कि नया राज्य का नया कैप्टन कौन होगा। शनिवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने साफ कर दिया कि ये फैसला हाई कमान करेगा।

वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह 11 बजे फिर एक बार विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए चेहरे पर चर्चा होगी। हाई कमान से स्वीकृति के बाद देर शाम तक नए सीएम के नाम का ऐलान होने की संभावना है। चूंकि पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और ऑब्जर्वर अजय माकन अभी पंजाब में ही रुके हैं। बताया जा रहा है कि नए सीएम के ताजपोशी के बाद ही वे यहां से जाएंगे। 

ध्यान देने वाली बात है कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए ये सूचना दी थी कि शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जा रही है। हालांकि इस मुद्दे पर अमरिंदर सिंह ने कहा, सांसदों को बुलाओ, विधायकों को बुलाओ सीएलपी के नेताओं ने आज सुबह तीसरी बार बैठक की। मैं सीएलपी का नेता हूं उन्होंने मुझे नहीं बताया। उनका संकेत था कि सीएलपी का कोई नया नेता चुनना चाहते हैं। इसलिए मैंने सुबह सोनिया गांधी से बात की थी। 

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!