मौसम : ताउते के बाद ‘याश’ मचा सकता है भारी तबाही, अलर्ट जारी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- सेना अलर्ट, हालत से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 70 टीमें तैनात
KC NEWS। ताऊते तुफान के बाद ‘याश’ चक्रवात भारी तबाही मचा सकता है। इसकी आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। खबर है कि सेना को अलर्ट कर दिया गया है। हालत से निपटने के लिए जहां सभी तकनीकी संसाधानों से लैस एनडीआरएफ की 70 टीमें तैनात की गईं हैं, वहीं नौसेना के 4 जंगी जहाज, हेलीकाप्टरों को मुस्तैद कर दिया गया है, वहीं 5 सी-130 विमान, 2 डोर्नियर विमान और 4 एएन-32 को भी मोर्चे पर लगा दिया गया है।
तेज गति से हवाओं के चलने और भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 24 मई 2021 तक च्रकवाती तुफान गंभीर तुफान में बदल जएगा। इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा। 26 मई की सुबह के आसपास यह पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिसा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। 26 मई 2021 की शाम तक पश्चिम बंगाल और आसपास के उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश तटों को पार सकता है। इससे झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही 26 मई को ओडिशा और 25 और 26 मई को गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज गति से हवाओं के चलने और भारी बारिश होने के आसार हैं।
यूपी : दो दर्जन से अधिक जनपदों में अलर्ट जारी
यूपी के दो दर्जन से अधिक जनपदों में चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किए गए हैं। संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुद भी मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम विभाग ने यूपी के जिन जनपदों को अलर्ट किया है उनमें मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर का नाम शामिल है।
बिहार : माैसम पर नजर रखें, सुरक्षित स्थान पर रहें
बिहार में भी मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए 26 मई को पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान याश के दस्तक देने की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो ताउते तुफान के बाद याश का चक्रवाती तुफान भारी तबाही मचा सकता है। इसके बाद एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग माैसम पर नजर रखते हुए यथासंभाव सुरक्षित स्थान पर रहें।
यह भी पढ़ें…
- यूपी पुलिस के जज्बे को सलाम, जवान ने खून देकर बचाई महिला की जान
- कोविड-19 : शिकायतों के झंझावतों से जूझ रहें हैं तो करें शिकायत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें