तस्वीरें बोलती हैं सच, देवरिया में एक दिन की बारिश ने लिया विकराल रूप
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
राघव नगर से जलकल रोड तक सैलाब का कहर जारी..
KC NEWS। शहर के रिहायशी इलाकों की सड़कें बारिश के पानी से डूबी हैं। नाली और नाले का पानी बारिश के पानी में मिल चुका है। सड़कें तालाब बन चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं देवरिया जनपद मुख्यालय नगर पालिका देवरिया की। यहां बारिश के पानी से पुलिस लाइन, राघव नगर, सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट कचहरी, जिला पंचायत, रामनाथ देवरिया, हनुमान मंदिर रोड सहित दर्जनों मुहल्लों की सड़कों पर बारिश का पानी चल रहा है। हालात बदतर होते जा रहे है। लोगों के सामने परेशानी ये हो गयी है कि वे अब क्या करें। बारिश के पानी से बिगड़े हालात से जिम्मेदार भी अछूते नहीं हैं, फिर भी इसकी निकासी को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। इससे एक बात तो बिल्कुल साफ है हो चुका है कि यहां का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो चुका है।