नरेन्द्र मोदी दो घोड़े की सवारी कर रहे हैं, कभी जदयू तो कभी लोजपा : ओवैसी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने भागलपुर में सीटीएस चर्च मैदान में ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट से भागलपुर, नाथनगर और बिहपुर विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में की चुनावी सभा
KC NEWS। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 5 साल पहले बीजेपी को रोकने और संघमुक्त भारत बनाने के एलान के साथ बना महागठबंधन फेल साबित हुआ। नरेन्द्र मोदी दो घोड़े की सवारी कर रहे हैं, कभी जदयू तो कभी लोजपा। मोदी की पूरी कोशिश है कि बिहार में संघ से जुड़ा बीजेपी वाला ही मुख्यमंत्री बने। यदि बीजेपी को मुख्यमंत्री बनाने से कोई रोक सकता है, तो वह उपेन्द्र कुशवाहा का गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट है। सभा के दौरान कांग्रेस, राजद, जदयू और भाजपा पर जमकर हमला बोला। वह शुक्रवार को बिहार के भागलपुर में सीटीएस चर्च मैदान में ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट से भागलपुर, नाथनगर और बिहपुर विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1989 के दंगे का भी जिक्र किया। कहा नीतीश कुमार के राज में दंगे के समय के तत्कालीन पुलिस कप्तान एसके द्विवेदी को बिहार का डीजीपी बना दिया गया। कहा कि जदयू और राजद के 30 साल के कार्यकाल ने बिहार और बिहार की जनता को हासिए पर लाकर खड़ा कर दिया। आज शौचालय के लिए 2 हजार और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के लिए 20 हजार रिश्वत लिए जा रहे हैं। कांग्रेस और उसके नेतृत्व को नाकाम बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस के वोटर मोदी भक्ति में लीन होकर भाजपा को वोट करते हैं। कहा कि कोरोना खत्म होते ही और वैक्सीन बनते ही भागलपुर से पुन: सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में आंदोलन शुरू होगा। इस बार यदि उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार बनेगी तो बिहार में सेंसस होगा सीएए, एनआरसी व एनपीआर नहीं होगा। इस दौरान तबरेज रहमानी, मोहम्मद सैफुल्लाह अंसारी, रालोसपा, बसपा के सदस्य मौजूद थे।