CM योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को ₹10-10 लाख रूपये की सहायता राशि दी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को ₹10-10 लाख रूपये की सहायता राशि देते हुये परिजनों को हर जरूरी मदद का संकल्प दोहराया है। कार्यक्रम मुख्य अतिथि NBA के चेयरमैन रजत शर्मा भी राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए |
इस दौरान रजत शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की उन्होंने मीडिया जगत बड़ी सहायता के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया । वही पत्रकारों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया को यूपी में लागू करने के लिए उन्हें आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मीडिया के अहम योगदान को लेकर पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह एक ऐसा क्षण है जब मीडिया जगत से जुड़े़ सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें, श्रद्धांजलि व्यक्त कर सकें और परिवारजनों के प्रति एक संबल बन सकें।
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर और उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी मौजूद थे ।
ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/horoscope-for-august-1-2021-know-your-auspicious-time/