November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया: अंगूठे का क्लोन बनाकर रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देवरिया : साइबर सेल देवरिया, थाना रामपुर कारखाना व थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा अंगूठे का क्लोन बनाकर रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, मोैके से काफी मात्रा में अंगूठों के क्लोन, क्लोन बनाने के उपकरण सहित 52 हजार रूपये नगद बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के सम्मुख लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से उनके बैंक खाते से रूपये निकल जाने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रार्थना पत्रों की जांच साइबर सेल देवरिया को दिया गया

साइबर सेल देवरिया द्वारा जाॅच के क्रम में आज दिनांक 08.09.2021 को थाना रामपुर कारखाना एवं थाना बघौचघाट के सहयोग से थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कामधेनुआं स्थित अभियुक्त अच्छेलाल पुत्र जमुना साहनी के घर से अभियुक्तगण सोनू यादव पुत्र विमलेश्वर यादव निवासी-शंकरपुर थाना-बैकुण्ठपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार), विशाल साहनी पुत्र अनिकचन्द्र साहनी निवासी-कामधेनुआं थाना-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया, प्रदीप साहनी पुत्र चिल्लर साहनी निवासी-कामधेनुआं थाना-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके से 17 अंगूठों के क्लोन, एम-सिल 18 पैकेट, 05 अदद मोबाईल फोन, 09 अदद सिम कार्ड, 01 अदद थम्ब इम्प्रेशन मशीन, 10 डिब्बे फेविकोल, 01 डिब्बा सरसो का तेल, 22 अदद आधार कार्ड, एम-सिल पर लिए गये 17 अंगूठों के निशान, नगद 52 हजार रूपये बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह ग्राम कामधेनुआं एवं आस-पास के गांवों में घूमतेे-फिरते जिनको वह जानते थे को हाथ मिलाने व अन्य माध्यमों से एम-सिल के गोले पर उनके अंगूठे का निशान लेकर हम लोगों द्वारा मिलकर क्लोन बनाया जाता था, तदुपरान्त हम लोगों द्वारा उस अंगूठे के निशान वाले व्यक्ति को तमाम केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे आधार कार्ड ले लिया जाता था।

हम लोगों द्वारा आधार इनेबल बैंकिंग एप के माध्यम से आधार कार्ड व अंगूठे के क्लोन से व्यक्ति के खाते से रूपये अन्य खातों में स्थानान्तरित कर लिया जाता है। पुलिस टीम द्वारा माल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!