July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

चारा घोटाला केस में CBI कोर्ट से लालू को मिली ये राहत

लालू यादव

बिहार : बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव आज सीबीआई कोर्ट सामने पेश हुए। चारा घोटाला के तहत भागलपुर और बांका कोषागार से जुड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। अब इस मामले की सुनवाई अगले 30 नवम्‍बर को होगी।

अधिवक्‍ता सुधीर सिन्हा ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वो 30 नवम्‍बर को गवाह को पेश करे। उधर, लालू यादव ने कोर्ट को बताया कि वो बीमार चल रहे हैं। डॉक्‍टर उनका इलाज कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें राहत दी जाए। लालू यादव ने कोर्ट से वादा किया कि जब भी उनकी जरूरत होगी, वे उपस्थित रहेंगे। इसके बाद सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 30 नवम्‍बर को सशरीर उपस्थित रहने से राहत दे दी। वे वकील के जरिए अपनी बात रख सकेंगे।

कोर्ट में पेशी के लिए लालू यादव सोमवार को ही दिल्‍ली से पटना पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी आईं थीं। गौरतलब है कि यह मामला भागलपुर और बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है। कोर्ट ने लालू समेत 28 आरोपियों को 23 नवम्‍बर को पेश होने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!