April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ऐसे होती है मतगणना: तीन मिनट में ईवीएम बताएगी किसे कितने मत मिले

evm
  • हर राउंड में खुलेंगी 14 ईवीएम मशीन, एजेंट की हस्ताक्षर के बाद आरओ को मतगणनाकर्मी देते हैं रिपोर्ट

खबरी चिरईया | लखनऊ

मतदान के बाद सीलकर स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को कैमरे की निगरानी में अधिकारियों, उम्मीदवारों व एजेंट्स के सामने मतगणना हाल में लायी जाएगी।

मतगणना चरणों (राउंड) में होती है। हर राउंड में 14 ईवीएम खोली जाती हैं। आम तौर पर एक बूथ पर एक ईवीएम होती है और हर बूथ पर लगभग 1200 वोटर होते हैं। औसत वोटिंग 60 परसेंट माने लें तो हर बूथ पर 650 से 750 वोट तक पड़ते हैं। इस तरह हर राउंड में 8 से 10 हजार वोट गिने जाते हैं। इसे ही आयोग ने मानकर हर राउंड में 14 ईवीएम के वोट गिनने की व्यवस्था रखी है। सभी 14 टेबल के पास ब्लैकबोर्ड होता है। हर राउंड के बाद प्रत्याशियों के वोट लिखे जाते हैं।

यूपी विस चुनाव : नतीजे से पहले बाहर आया ईवीएम चोरी का जिन्न, स्ट्रांग रूम के सामने सपा नेताओं ने डाला डेरा 

एक बूथ की ईवीएम एक टेबल पर रखी जाती है। किस टेबल पर किस बूथ की ईवीएम मशीन रहेगी, यह पहले से चार्ट से तय कर लिया जाता है। मतगणना 8 बजे शुरू होती है। पहले 30 मिनट में पोस्टल बैलेट की गिनती होती है।

ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए इसमें मौजूद रिजल्ट बटन दबाया जाता है, जिसके बाद पता चलता है कि किस प्रत्याशी को कुल कितने वोट मिले। इसमें करीब 3 मिनट लगता है। ये फ्लैश होता है ताकि सभी 14 टेबल पर बैठे मतगणनाकर्मी व एजेंट देख कर रूझान जान सके।

सभी 14 मेजों पर मौजूद मतगणनाकर्मी हर राउंड में फार्म 17 भरकर एजेंट से हस्ताक्षर के बाद आरओ को देते हैं। वो हर राउंड में मतों की गिनती दर्ज करते हैं। इसे हर राउंड के बाद बोर्ड  पर लिखकर स्पीकर से घोषित किया जाता है।

पहले चरण की गिनती होने पर चुनाव अधिकारी 2 मिनट उम्मीदवारों की ओर से किसी भी आपत्ति का इंतजार करते हैं। हर राउंड के बाद रिजल्ट के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर सूचना देता है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!