November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी विस चुनाव : नतीजे से पहले बाहर आया ईवीएम चोरी का जिन्न, स्ट्रांग रूम के सामने सपा नेताओं ने डाला डेरा 

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कहा क्या वजह थी कि बिना सुरक्षा ईवीएम को ले जाया जा रहा था। अगर हटाना था तो चुनाव आयोग की गाइड लाइन क्यों नहीं फॉलो किए गए

खबरी चिरईया। यूपी चुनाव के नतीजे एक दिन बाद यानी गुरुवार को आएंगे, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले वाराणसी में ईवीएम चोरी का जिन्न बाहर आ गया और घमासान मच गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जहां वाराणसी के डीएम को बदलने की मांग की है, वहीं निष्पक्ष तरीके से मतगणना को लेकर सभी मतगणना स्थल के निकट मोबाइल जैमर लगाए जाने की भी मांग की है।

ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख ने ईवीएम की रखवाली के लिए 81 जिला प्रभारियों को नियुक्त किया है। इसके बाद सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के सामने डेरा डाल दिया और उसकी निगरानी शुरू कर दी है

उधर, वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने अखिलेश यादव के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही थी। ईवीएम पूरी सुरक्षा में हैं और सभी दलों के प्रत्याशियों को चेक कराया गया है।

सपा प्रमुख ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि क्या वजह थी कि बिना सुरक्षा ही ईवीएम को ले जाया जा रहा था। अगर ईवीएम को हटाना था चुनाव आयोग की गाइड लाइन को क्यों नहीं फॉलो किया गया, यह चोरी नहीं तो क्या है।

सपा प्रमुख ने कहा कि ये लोकतंत्र की आख़िरी लड़ाई है। मैं सभी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि लोकतंत्र बचाएं। ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरे का समय है। कहा कि मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र और भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने।

एक्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को ईवीएम पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी वहीं करेंगे जो सरकार कहेगी। बिना सुरक्षा के ईवीएम रखी गई है। भाजपा के खिलाफ जनता में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या और वाराणसी में सपा चुनाव जीत रही है, इसलिए भाजपा में खलबली मच गई है

समाजवादी पार्टी गठबंधन ने एग्जिट पोल के सर्वे को नकारा

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने एग्जिट पोल को मोनिटर्ड बताया है। उन्होंने दावा किया है कि सपा गठबंधन 300 सीटें जीतेगा। सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा है कि जब तक गिनवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। उन्होंने समर्थकों से अपील की टेलीविजन पर ध्यान न दें और ईवीएम मशीन पर हमेशा ध्यान रहे।

रालोद नेता जयंत चौधरी ने कहा एग्जिट पोल से अलग होंगे चुनाव परिणाम, हमें जनता का समर्थन मिला है। जब तक ईवीएम नहीं खुलते है तब तक चुनाव परिणाम का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हमें जनता का समर्थन मिला है, यूपी में सपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!