July 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

क्या आप रेलवे भर्ती बोर्ड की होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थी हैं, हां तो गन्तव्य तक जाने के लिए रेलवे ने चलाई ‘परीक्षा स्पेशल ट्रेन’

आज अब तक की बड़ी और अच्छी खबर। खबर पूर्व मध्य रेल डिविजन हाजीपुर से है। खबर यह है कि…क्या आप रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। यदि हां तो तैयार हो जाइए। 09 और 10 मई-2022 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के रेल प्रबंधन ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया है। ताकि आप अपने गन्तव्य तक आसानी पहुंच जाएं। तो फिर देर किस बात की आप अपनी यात्रा को सुरक्षित करें।

पूर्व मध्य रेल डिविजन हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) का द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा दिनांक 09 और 10 मई-2022 को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेल प्रबंधन ने कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। इनका विवरण निम्न प्रकार है।

आइए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से जानते हैं कि कौन सी परीक्षा स्पेशल ट्रेन कहां के लिए और कब मिलेगी और इन ट्रेनों में कौन-कौन से कोच लगाए गए हैं…

गाड़ी संख्या 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) : पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से 08.05.2022 को 06.30 बजे खुलकर 09.10 बजे पटना, 12.45 बजे झाझा रुकते हुए 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से दिनांक 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.50 बजे झाझा, 07.10 बजे पटना रुकते हुए 10.00 बजे गया पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 14 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) : पटना-डीडीयू-वाराणसी-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल राजगीर से 08.05.2022 को 07.00 बजे खुलकर पटना 09.35 बजे पटना, 12.45 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर रुकते हुए 22.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03216 कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल से दिनांक 10.05.2022 को 19.20 बजे खुलकर अगले दिन पटना 08.10 बजे रुकते हुए 11.30 बजे राजगीर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल : बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 08.05.2022 को 10.00 बजे खुलकर 21.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से दिनांक 10.05.2022 को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल : गोमो-बोकारो-रांची के रास्ते गया और भुवनेश्वर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से 07.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03229 भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल भुवनेश्वर से दिनांक 09.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल : पटना-झाझा-आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर और दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से 07.05.2022 को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 09.05.2022 को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल : पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर और गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से 07.05.2022 को 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 00.50 बजे बेगुसराय, 03.30 बजे कटिहार रूकते हुए 18.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03281 गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल गुवाहाटी से दिनांक 09.05.2022 को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.35 बजे कटिहार, 14.08 बजे बेगुसराय रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल : पटना-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी और मुरादाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल बरौनी से 07.05.2022 को 20.45 बजे खुलकर 22.50 बजे मुजफ्फरपुर,  23.50 बजे हाजीपुर एवं अगले दिन 04.30 बजे गोरखपुर, 10.30 बजे लखनऊ रूकते हुए 17.00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05202 मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद से दिनांक 10.05.2022 को 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 01.55 बजे लखनऊ, 08.00 बजे गोरखपुर, 15.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल : बोकारो-रांची-राउरकेला-विशाखापट्टनम के रास्ते धनबाद और विजयवाड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03309 धनबाद-विजयवाड़ा परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.2022 को 09.00 बजे खुलकर 11.05 बजे बोकारो, 13.55 बजे रांची रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03310 विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल विजयवाड़ा से दिनांक 09.05.2022 को  21.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.30 बजे रांची रूकते हुए तीसरे दिन 03.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल : बोकारो-रांची-राउरकेला-भुवनेश्वर के रास्ते धनबाद और ब्रह्मपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03313 धनबाद-ब्रह्मपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर 22.05 बजे बोकारो, अगले दिन 00.45 बजे रांची, 12.45 बजे भुवनेश्वर रूकते हुए 18.00 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03314 ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ब्रह्मपुर से दिनांक 10.05.2022 को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे भुवनेश्वर, 14.25 बजे रांची रूकते हुए 20.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल : बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते धनबाद और नागपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03317 धनबाद-नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.2022 को 15.30 बजे खुलकर 17.25 बजे बोकारो, 19.30 बजे रांची, रुकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नागपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03318 नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल नागपुर से दिनांक 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे रांची रूकते हुए 18.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें…पूर्व मध्य रेल : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 42 वैगन फुल रेक गेहूं जाएगा आंध्र प्रदेश के बिक्कवोलु

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!