October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रयागराज  : सांसद ने कहा-बिजली विभाग योगी सरकार के मंशानुरूप कार्य करे, कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले पांच वर्ष में बेहतर बिजली व्यवस्था का रिकार्ड बनाया। गांव और शहर प्रकाशमय हुए। जनता से गत दिनों में व्यवस्था का पटरी से उतरने का बड़ा संदेश मिल रहा है, यदि कही कोई कमी है तो जिम्मेदार उसे ठीक कर इसकी मिसाल पेश करें। ट्रांसफॉर्मर जलने पर 48 घंटे के अंदर अवश्य लग जाएं। जनकल्याणकारी कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

सांसद जोशी शुक्रवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में जमुनापार में बिजली की समस्या और उसके निराकरण को बिजली विभाग के अफसरों के साथ बातचीत कर रहीं थीं। सांसद के साथ बारा विधानसभा के विधायक डॉ. वाचस्पति भी मौजूद थे। इस दौरान सांसद ने एलएनटी के छोड़े गए अधूरे कार्य को अविलंब पूरा कराकर जनता की समस्याओं का दो दिन में निस्तारण कर गांव पुरवा व बस्ती में रोशनी करने का निर्देश दिया। अफसरों से कहा कि अच्छे उपभोक्ताओं के साथ मधुर व्यवहार बनाकर रखें और जो भी चोरी में संलिप्त है उन्हें पहले चेतावनी दें, नहीं सुधरने पर कड़ी काकार्रवाई करें।

सांसद ने कहा कि बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने में जूनियर इंजीनियर और लाइन मैन की बड़ी भूमिका होती है। जो लंबे समय से पॉवर हाउस डिवीजन में हों उनकी सीटें बदली जाएं। कहीं भी लाइन में गड़बड़ी या चोरी हो रहा है तो वहां के कर्मचारियों की मिलीभगत है। रामपुर और जसरा में हाई मास्क की लाइट काटे की खबर पर सांसद ने प्रयागराज सहायक अभियंता नाराजगी व्यक्त कीं।

बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति ने अफसरों से कहा विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को आदर्श प्रणाली के रूप में विकसित कर उत्तर प्रदेश में मिसाल बनाएं। योगी सरकार जनकल्याणकारी कदम उठाने के लिए कृतसंकल्पित है।

मुख्य अभियंता प्रयागराज ने बताया कि एलएनटी द्वारा अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिए सर्वे रिपोर्ट शासन को प्रेषित किया था। इसकी स्वीकृति शासन से मिल गयी है, जल्द ही जमुनापार ही नहीं समूचा प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी सहित हर गांव, पुरवा, बस्तियों को आच्छादित कर प्रकाशमय कराने की योजना बनी है। जिस किसी इंजीनियर अधिकारी व कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध और गलत कार्यो में पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार, अधीक्षण अभियंता यमुनापार प्रशांत सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव सिंह, अधीक्षण अभियंता नगरीय विनोद कुमार, अधिशाषी अभियंता वीके सिंह, ई. राहुल सिंह, ई. दिनेश सिंह, ई. राजेश तिवारी, ई. सुनील कुमार, ई. एसके श्रीवास्तव, ई. वीके सिंह, ई. एके सिंह, ई. घनश्याम त्रिपाठी, ई. अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम ने कहा-मेरा विश्वास है कि यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगा

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!