देवरिया की तरकुलवा पुलिस के हत्थे चढ़े पड़ोसी प्रांत बिहार के दस हजार रुपए के इनामी गैंगेस्टर

देवरिया जनपद से एक बड़ी खबर है। जनपद की तरकुलवा थाने की पुलिस ने 10 हजार रुपए के 2 इनामी गैंगेस्टर एक्ट के आरोपियों का गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है। बताया जाता है कि पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान इरशाद अंसारी पुत्र राजा मियां खैरटिया निवासी थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) और दूसरे की पहचान असलम अंसारी पुत्र बिगू मिया, निवासी पुराना सरिसवा थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) के रूप में की गई है।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि एसपी संकल्प शर्मा ने जनपद में अपराधियो की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को तरकुलवा पुलिस ने संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…