October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अपील : विद्यार्थी जीवन सुधारना है…तो मोबाइल से दूरी बनाना है, शिक्षा सुधारना है…तो मोबाइल से दूरी बनाना है

स्कूल के बच्चों ने जागरुकता रैली के माध्यम से युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों के लिए दिए एक अच्छा मैसेज

यूपी : देवरिया से एक अच्छी खबर है। यहां एक कस्बाई स्कूल के बच्चों ने जागरुकता रैली के माध्यम से युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा मैसेज दिया है। बच्चों ने रैली के दौरान अपील किया कि विद्यार्थी जीवन सुधारना है, तो मोबाइल से दूरी बनाना है, शिक्षा सुधारना है, तो मोबाइल से दूरी बनाना है। बच्चों ने यह भी नारा दिया कि जन-जन की यह आवाज मोबाइल कर रहा छात्रों को बर्बाद, सोसल मीडिया हाय-हाय, पबजी गेम बाय-बाय।

यह खबर पुरानी है, लेकिन इसमें पॉजिटव लेशन है। इसे युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों को आत्मसात करना चाहिए, क्योंकि यह लेशन उनके भविष्य से जुड़ा है। इस जारुकता रैली का आयोजन शनिवार को जनपद के लार में किया गया। इसमें लार कस्बा स्थित कोलंबस इंटर नेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस रैली को बकायदा विद्यालय के प्रधानाध्याक ने चुनकी मोड़ स्थित विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेली कस्बा के सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी। इस रैली के गवाह विद्यालय के शिक्षक भी बने।

आइए जानते हैं कि बच्चों ने क्यों निकाली रैली और क्या है इसका उद्देश्य

हाल के दिनों में जनपद के लार थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी गोरख यादव के इकलौते पुत्र संस्कार यादव की हत्या उसी गांव के एक शिक्षक नरसिंह शर्मा (दादा) का नाती अरुण शर्मा ने सिर्फ इसलिए कर दी कि दादा-दादी अरुण को पबजी गेम खेलने से मना करते थे और इसके लिए उसे डांटते थे। संस्कार की हत्या कर अरुण अपने दादा-दादी को फंसाकर जेल भेजना चाहता था, ताकि उसे पबजी गेम खेलने के लिए कोई रोकने वाला न हो। इसलिए स्कूल के विद्यार्थियों रैली निकाल कर विद्यार्थियों को जगरुक किया और ऑन लाइन गेम से दूरी बनाकर अपने भविष्य को संवारने और बड़ों का आदर करने की नसीहत दी। बच्चो ने यह मैसेज दिया कि बड़े हमेशा बच्चो के भलाई के लिए सोचते हैं। वे अपने बच्चो को हमेशा नेकी के रास्ते पर चलने की शिक्षा देते हैं, इसलिए हमें बड़ों का आदर करना चाहिए। बड़ों की आदत पर नाराज होकर कोई गलत कद नहीं उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें…देवरिया : “छात्र संस्कार यादव हत्याकांड”… न अपहरण और न ही फिरौती की डिमांड, पबजी गेम ने बनाया हत्यारा

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!