एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं समस्त विधायकों ने डाला वोट

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के सांसद पकौड़ी लाल कोल के साथ सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में अपना वोट डाला। उधर, लखनऊ स्थित विधानभवन के तिलक हाल में अपना दल (एस) के समस्त 12 विधायकों ने भी एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में अपने वोट डाले।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल समापन के उपलक्ष्य में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें स्मृति स्वरूप भेंट की जाने वाली सिग्नेचर बुक में अपने हस्ताक्षर अंकित करते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी का प्रेरणादायी व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा प्रदान करता रहेगा।
देवरिया के बरहज नगर में बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रर्दशन कर जताया विरोध
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुईं
एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अधिकांश वरिष्ठ नेता एवं मंत्रीगणों के साथ अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहीं।
लखनऊ में समस्त 12 विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को दिया वोट
सोमवार सुबह लखनऊ के 1-ए, मॉल एवेन्यू स्थित अपना दल एस के कैम्प कार्यालय में पार्टी के सभी 12 विधायक इकट्ठा हुए और पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नेतृत्व में विधान भवन के तिलक हॉल पहुंचे और सभी विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार आदरणीय द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट डाला।
यह भी पढ़ें…प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने पेश किया विभाग के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…