November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

रामनगरी अयोध्या में उमड़ने वाले कांवरियों को देखते हुए 23 से 26 जुलाई तक लखनऊ-अयोध्या हाईवे बंद

खबर है कि रामनगरी अयोध्या में उमड़ने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 23 की सुबह 4 बजे से 26 जुलाई तक लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। बताया जाता है सावन के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व श्रावण शिवरात्रि पर अयोध्या में सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों से लाखों की संख्या में कांवरिये पहुंचते हैं।

खबर के मुताबिक प्रशासन ने कांवरियों के लिए दो लेन पूरी तरह से सुरक्षित रखा है और दो लेन आवश्यक सुविधाओं के लिए आरक्षित रखा है। भीड़ की स्थिति को देखते हुए छोटे वाहनों के संचालन की अनुमति मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है 23 जुलाई से ही कांवरियों का जत्था पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसको लेकर प्रशासन ने जहां रूट डायवर्जन का चार्ट तैयार कर लिया है, वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा का मजबूत घेरा तैयार कर लिया है।

एसपी सिटी व मेला सुरक्षा अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि कांवड़ मेला को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 जुलाई की सुबह 4 बजे से 26 जुलाई को भीड़ समाप्ति तक जनपद गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। फैजाबाद से आने वाले वाहन श्रीराम अस्पताल तक आ सकेंगे। रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पंप व नयाघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध है।

उन्होंने बताया कि कांवरियों के लिए लखनऊ-बस्ती हाईवे को आरक्षित रखा जाएगा। दो लेन आवश्यक सुविधाओं के वाहनों के लिए सुरक्षित रहेंगे। इस पर छोटे वाहनों के आवागमन की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह कांवरियों की भीड़ पर निर्भर करेगा। यदि भारी भीड़ उमड़ी तो हाईवे को पूरी तरह से बंद करने का भी निर्णय लिया जा सकता है।

सीओ अयोध्या व सीओ यातायात डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर निगहबानी की जाएगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में विशेष दबाव वाले स्थान नयाघाट, सरयू तट, हनुमानगढ़ी पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। भीड़ में सादे वर्दी में पुलिस के जवानों के साथ खुफिया विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। हाईवे व पुल पर भी पुलिस तैनात रहेगी। पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए एक कंपनी सीआपीएफ, एक कंपनी पीएसी, 10 सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 75 एसआई, 180 सिपाही, 80 कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

जानें बदले रूट में कौन से जनपद के किधर से गुजरेंगे बड़े वाहन

  • जनपद गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन खलीलाबाद से मेंहदावल-बांसी, डुमरियागंज, बलरामपुर, गोंडा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ की तरफ जाएंगे।
  • जनपद बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से डुमरियागंज, मनकापुर, उतरौला, गोंडा के रास्ते बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।
  • जनपद गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर आने वाले वाहनों को गोंडा/मनकापुर से रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी/लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।
  • जनपद बाराबंकी-लखनऊ की ओर से गोरखपुर-बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को रोककर बाराबंकी से ही जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की तरफ से जाएंगे।
  • जनपद अमेठी-रायबरेली की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहन अमेठी से ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ जाएंगे।
  • जनपद सुल्तानपुर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर, बस्ती की तरफ जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • जनपद आजमगढ़-अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से अतरौलिया, आजमगढ़ दोहरीघाट होते हुए गोरखपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • जनपद आजमगढ़-अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!