December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कोरोना काल में दिवंगत 53 पत्रकारों के परिजनों को आज ₹5.30 करोड़ की सहायता देंगे मुख्यमंत्री

लखनऊ (यूपी)। कोरोना काल में समाज में जागरूकता का दायित्व निर्वहन करते हुए असमय काल-कवलित हुए पत्रकारों के परिजनों की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सुशासन दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री 53 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5 करोड़ 30 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे।

इससे पहले बीते वर्ष जुलाई माह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को ₹10-10 लाख रुपए की सहायता राशि दी थी। मीडिया जगत ने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की थी और आभार जताया था।

बता दें कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनमें कई का असामयिक निधन हो गया था। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों की सहायता का निर्णय लिया है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!