July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सकुशल व सौहार्दपूर्ण होली त्यौहार संपन्न कराने की जवाबदेही के साथ देवरिया में मजिस्ट्रेट तैनात

देवरिया (यूपी) : जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का पर्व संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। तैनात किए गए मजिस्ट्रेटों 49 कार्यकारी और 10 आरक्षित की श्रेणी में रखे गए हैं। इनके कंधे पर सकुशल होली संपन्न कराने की जवाबदेही सौंपी गई है। कहीं किसी भी स्थान पर सौहार्द न बिगड़ने पाए इसकी निगरानी ये सभी मजिस्ट्रेट करेंगे।

डीएम अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष होलिका दहन 24/25 मार्च को और होली का पर्व 25/26 मार्च को मनाया जाना है। पर्व पर किसी प्रकार के टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो और पर्व आपसी स‌द्भाव के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके, इसके लिए जनपद में अलग-अलग स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

डीएम ने बताया कि सभी को निर्देश दिया गया है कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनती स्थल पर भ्रमणशील रहकर शांन्ति व्यवस्था बहाल कराएंगे और होली का त्यौहार सकुशल संपन्न होने की सूचना देने के बाद संबंधित उप जिलामजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर ही डयूटी स्थल छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त उप जिलामजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र में होलिका दहन/होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए पूर्णतया उत्तरदायी होगें और समस्त मजिस्ट्रेटगण के कार्यों का पर्यवेक्षण करते रहेंगे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!