November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : मुजफ्फरपुर में असम के कोयला व्यापारी का शव बरामद, बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिली लाश

बिहार : मुजफ्फरपुर में पोस्टमार्टम हाउस का दृश्य।

बिहार : मुजफ्फरपुर में पोस्टमार्टम हाउस का दृश्य।

व्यवसाय का पैसा वसूलने आए थे मुजफ्फरपुर, पुलिस ने कहा-डूबने से मौत, परिजनों ने जताई आशंका

बिहार : खबर मुजफ्फरपुर जिले से है। यहां असम के कामरूप मेट्रो जिला निवासी और कोयला व्यापारी कृष्ण कमल महंतो (58) का शव मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा घाट के बुढ़ी गंडक नदी किनारे मिला। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, साजिशन हत्या है…? या कुछ और। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कृष्ण कमल महंतो की मौत बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से हुई या यह किसी षड्यंत्र का हिस्सा है। यह खबर मिलने पर मृतक के भाई रंजीत महंतो अपने दामाद के साथ असम के दिसपुर से मुजफ्फरपुर पहुंचे। एसकेएमसीएच में भाई का शव देखकर वे फूट-फूटकर रोने लगे।

परिजनों के मुताबिक कृष्ण कमल महंतो कोयला व्यवसाय में थे और 28 अक्टूबर 2024 को वसूली के सिलसिले में असम से मुजफ्फरपुर आए थे। वे ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी स्थित होटल अतिथि रेस्टोरेंट में रुके थे। 29 अक्टूबर की शाम तक उनसे बातचीत होती रही, लेकिन उसके बाद उनका संपर्क टूट गया। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाना को सूचना दी।

बुधवार की शाम को मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा घाट के पास पुलिस ने उनका शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में उनकी मौत डूबने से प्रतीत होती है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक असम के कामरूप मेट्रो जिले के उर्वशी इन क्लेव, चंदन नगर, दुर्गा मंदिर हाउस नंबर 15 के निवासी थे। वे बीएन महंतो के पुत्र थे। परिजन शव को लेकर एम्बुलेंस से असम रवाना हो गए हैं।

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कृष्ण कमल महंतो की मौत बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से हुई या यह किसी षड्यंत्र का हिस्सा है। व्यवसाय का पैसा वसूलने के दौरान उनके साथ किसी धोखाधड़ी की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मुसहरी और ब्रह्मपुरा थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें…

प्रधानमंत्री को मिला गयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

आज का राशिफल जानिए, 22 नवंबर आपके लिए क्या खास लेकर आया है

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें

error: Content is protected !!