October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक आईपीएस IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर

IAS अफसर रविंद्र पाल सिंह का VRS मंजूर, एक दिन पहले मिला 95 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन और प्रोन्नत वेतनमान का उपहार

यूपी : राज्य के ब्यूरोक्रेसी को साल 2024 जाते-जाते प्रमोश का पिटारा खुल गया। गुरुवार को 95 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन और प्रोन्नत वेतनमान का उपहार मिला और शुक्रवार को योगी सरकार ने 70 से अधिक आईपीएस IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर लगा कर ब्यूरोक्रेट्स को साल 2025 का शानदार उपहार दिया है।

प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी की बैठक में राज्य सरकार के नियुक्ति विभाग ने 70 से अधिक आईपीएस IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर लगा दिया। नियुक्ति विभाग की इस मुहर के बाद यह कहा जा रहा है कि IPS लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय, नीलाब्जा चौधरी का ADG बनने का रास्ता साफ हो गया। 2000 बैच के 3 IPS अफसरों को एडीजी पद पर प्रमोशन किया गया है। बताया जा रहा है कि 2007 बैच के 10 IPS अफसर DIG से IG पद पर प्रमोट किए गए हैं, वहीं अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रविशंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, बाबू राम, राकेश प्रताप, योगेश सिंह, गीता सिंह IG बनेंगी।

बताया जा रहा है कि पदोन्नति पर मुहर लगने के बाद 2 दर्जन से ज्यादा IPS अधिकारी SSP से DIG पद पर प्रमोट किए गए। शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, हेमंत कुटियाल, शालिनी, सुनीता सिंह, स्वप्निल ममगैन, डी प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, अरविंद चतुर्वेदी, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, सुभाष चंद्र शाक्य भी डीआईजी पद पर प्रमोट किए जाएंगे।

IAS अफसर रविंद्र पाल सिंह का VRS मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार में 2014 बैच के IAS अफसर रविंद्र पाल सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति VRS की फाइल को मंजूरी दे दी गई है। ये मौजूदा वक्त में विशेष सचिव भाषा हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से VRS लिया है। DOPT से अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार के नियुक्ति विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। IAS रविंद्र पाल सिंह  की पत्नी IAS निधि श्रीवास्तव मौजूदा समय में बदायूं जनपद की डीएम है।

यह भी पढ़ें..  Indian Railways-महाकुंभ-2025 : कन्याकुमारी एवं तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से गया के मध्य चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!