Indian Railways : महाप्रबंधक ने किया पटना-किऊल-गया रेलखंड पर यात्री सुविधा-संरक्षा से जुड़े पहलुओं का मुआयना

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना-किऊल-गया एवं गया-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया
Indian Railways : महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना-किऊल-गया एवं गया-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का मुआयना किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उक्त जानकारी हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जारी अपने बयान में दी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के जारी बयान के मुताबित महाप्रबंधक ने अशोकधाम स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने शेखपुरा, नवादा स्टेशन पर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशनों की साफ-सफाई सहित यात्री सुविधा एवं रेल संरक्षा से जुड़े पहलुओं का मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक गया स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने गया स्टेशन के पुनर्विकास हेतु जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि महाप्रबंधक के साथ दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, गया में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें.. जानिए, ग्रहों की चाल आज किसे बनाएगी भाग्यशाली, स्वास्थ्य का ध्यान रखें और रिश्तों में मधुरता बनाए रखें
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, डॉ. सिंह का योगदान इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन
- राष्ट्रपति ने प्रदान किए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
- ‘INDIA’ गठबंधन में बढ़ा टकराव : आप ने कांग्रेस को बाहर करने के दिए संकेत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..