Indian Railways-महाकुंभ-2025 : कन्याकुमारी एवं तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से गया के मध्य चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

Indian Railways-महाकुंभ-2025 : देश के कोने-कोने से श्रद्धालु महाकुंभ-2025 में पहुंचे, इसको लेकर भारतीय रेल ने भी अपनी तैयारी कर ली है
Indian Railways-महाकुंभ-2025 : देश के कोने-कोने से श्रद्धालु महाकुंभ-2025 में पहुंचे, इसको लेकर भारतीय रेल ने भी अपनी तैयारी कर ली है। श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का चलाने का निर्णय लिया है। हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जारी अपने बयान में बताया कि तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) और कन्याकुमारी से गया के मध्य साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक गाड़ी सं. 06005/06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल-गाड़ी सं. 06005 कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल 06 एवं 20 जनवरी, 2025 (सोमवार) को कन्याकुमारी से 20.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरुवार को 01.30 बजे गया पहुंचेगी।
यहां से वापसी में गाड़ी सं. 06006 गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 23 जनवरी, 2025 (गुरुवार) को गया से 23.55 बजे खुलकर रविवार को 03.50 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। यह ट्रेन मदुरई, चेन्नई एगमोर, वारंगल, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी सं. 06021/06022 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल-गाड़ी सं. 06021 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल 07.01.2025, 21.01.2025 एवं 04.02.2025 (मंगलवार) को तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 01.30 बजे गया पहुंचेगी।
यहां से वापसी में गाड़ी सं. 06022 गया-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुंभ मेला स्पेशल 10.01.2025, 24.01.2025 एवं 07.02.2025 (शुक्रवार) को गया से 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 10.15 बजे तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन एर्णाकुलम टाउन, कोयंबटुर, विजयवाड़ा, वारंगल, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।
यह भी पढ़ें.. Indian Railways : महाप्रबंधक ने किया पटना-किऊल-गया रेलखंड पर यात्री सुविधा-संरक्षा से जुड़े पहलुओं का मुआयना
- जानिए, ग्रहों की चाल आज किसे बनाएगी भाग्यशाली, स्वास्थ्य का ध्यान रखें और रिश्तों में मधुरता बनाए रखें
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, डॉ. सिंह का योगदान इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन
- राष्ट्रपति ने प्रदान किए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
- ‘INDIA’ गठबंधन में बढ़ा टकराव : आप ने कांग्रेस को बाहर करने के दिए संकेत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..