October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर का हथौड़ा

यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर अब बिहार की नीतीश सरकार भी, 1300 से ज्यादा अपराधियों की संपत्ति पर निगाहें, कोर्ट ने 10 की संपत्तियों को जब्त करने का दिया आदेश

Khabari Chiraiya Bihar Desk: अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर अब बिहार की नीतीश सरकार ने भी अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर का हथौड़ा चलाने के लिए अपना कदम बढ़ा दिया है।  खबर है कि बिहार में अपराध के रास्ते पर चलकर बनाई गई संपत्तियों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। राज्य की पुलिस अपराधियों की अवैध कमाई को निशाना बना रही है। पटना से खबर है कि न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद राज्य की पुलिस ने कई जिलों में बदमाशों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को गति दे दी है।

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने अब तक राज्यभर में ऐसे 1300 कुख्यात अपराधियों की पहचान कर ली है, जिन्होंने अपराध से कमाई कर संपत्ति बनाई है। इनमें से 10 अपराधियों के खिलाफ अदालत से जब्ती का आदेश मिल चुका है, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है।

जब्ति की प्रक्रिया जिन अपराधियों के खिलाफ शुरू हो चुकी है, उनमें किशनगंज के ठाकुरगंज, विशनपुर और सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, चांद हुसैन उर्फ चांद और मो. कुर्बान शामिल हैं। वहीं गया और मुजफ्फरपुर जिलों से दो-दो अपराधियों के खिलाफ न्यायालय से आदेश जारी हुआ है। इसके अलावा पटना, जहानाबाद और नवादा जिलों से भी एक-एक अपराधी की संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नवादा के नरहट थाना क्षेत्र का कुख्यात बालू माफिया अजय कुमार उर्फ दीपम की संपत्ति पर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है।

बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 1234 थानों से ऐसे अपराधियों की सूची मांगी गई थी। अब तक सबसे ज्यादा 82 प्रस्ताव राजधानी पटना से प्राप्त हुए हैं। अन्य जिलों की बात करें तो गया से 55, रोहतास से 49, मोतिहारी से 48, मुजफ्फरपुर और भागलपुर से 43-43, मधुबनी से 42, नालंदा से 41, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35, सारण से 36, वैशाली से 33, पूर्णिया से 32, सीवान से 27 और बक्सर से 24 प्रस्ताव मिले हैं।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि अपराध की आय से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक कोर्ट से 10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश प्राप्त हो चुका है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ किसी भी हाल में नरमी नहीं बरतेगी।

यह भी पढ़ें… महिंद्रा बोले-टैरिफ से घबराने की नहीं, इतिहास रचने की घड़ी है

यह भी पढ़ें… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी का दो टूक

यह भी पढ़ें… आज भाग्य के द्वार खुलेंगे या सावधानी से चलना होगा…? पढ़िए विस्तृत राशिफल

यह भी पढ़ें… डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया नया टैक्स बोझ

यह भी पढ़ें… 2025 में अब तक 80 हजार से अधिक टेक वर्कर्स की नौकरी गई

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!