September 4, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दावे-आपत्तियों की गहमागहमी, लाखों ने दिया नाम जोड़ने और हटाने का आवेदन

मतदाता
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले करीब 13.33 लाख नए नागरिकों ने अपना नाम दर्ज कराने के लिए पंजीकरण कराया है

Khabari Chiraiya Desk : मतदाता सूची को लेकर चल रही विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। 1 सितंबर को दावा और आपत्ति दर्ज कराने की समय-सीमा समाप्त हो जाएगी। इस बीच, राज्य भर में मतदाता सूचियों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने दावे और आपत्तियां पेश की हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार मतदाता सूची के प्रारूपण के दौरान करीब 65 लाख नाम हटाए गए थे। इनमें वे लोग शामिल थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो स्थायी रूप से अन्यत्र बस गए हैं या जिनकी जानकारी मिल पाना संभव नहीं था। दिलचस्प तथ्य यह है कि इनमें से लगभग 29,872 लोगों ने अपने नाम फिर से जोड़ने के लिए आवेदन दिया है।

इसके अलावा, युवाओं की ओर से जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले करीब 13.33 लाख नए नागरिकों ने अपना नाम दर्ज कराने के लिए पंजीकरण कराया है। यह आंकड़ा बताता है कि नई पीढ़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने को तैयार है।

आयोग ने स्पष्ट कर दिया था कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक ही दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इसी अवधि में अब तक 29,872 दावे और 1,97,764 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनमें से 33,771 आपत्तियों का निपटारा सात दिनों के भीतर कर दिया गया।

राजनीतिक दलों ने भी अपनी सक्रियता दिखाई है। करीब 1.60 लाख बूथ स्तर एजेंट नियुक्त किए गए, जिन्होंने कुल 25 दावे और 103 आपत्तियां दर्ज कराईं। यह प्रक्रिया इस बात को दर्शाती है कि चुनाव आयोग पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर गंभीर प्रयास कर रहा है।

मतदाता सूची में संशोधन की यह कवायद इसलिए भी अहम है क्योंकि यह सीधे-सीधे राज्य के आने वाले चुनावों को प्रभावित करेगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दावा-आपत्ति प्रक्रिया के बाद अंतिम मतदाता सूची में कितने लोगों के नाम बहाल और कितने हटाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें… चीन की धरती पर भारत की गूंज

यह भी पढ़ें… भारतीय यात्रियों ने अमेरिका से दूरी बनानी शुरू की

यह भी पढ़ें…आज का दिन अवसर और सावधानी, दोनों का संतुलन लेकर आया है

यह भी पढ़ें… अमेरिका में ट्रंप की नीतियों पर अदालत की दोहरी चोट

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!