यूपी : बिजनौर में गांव की दुकान से लौटते समय आठ वर्षीय कनिष्क पर तेंदुए का घातक हमला

- घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और आक्रोश का माहौल, लोगों ने वन विभाग से जंगल में पिंजरे लगवाने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है
Khabari Chiraiya Desk: खबर यूपी के बिजनौर जिले है, यहां इंसान और जंगल के बीच टकराव का दर्दनाक मंजर सामने आया है। बताया गया कि मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम रामदासवाली में मात्र आठ साल के मासूम कनिष्क की जान एक गुलदार (तेंदुए) ने ले ली। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को दहला गई और एक बार फिर इंसान और वन्यजीव के संघर्ष की भयावह तस्वीर सामने रख दी।
ग्राम रामदासवाली निवासी डालचंद का पुत्र कनिष्क मंगलवार की शाम घर से करीब 20 कदम दूर स्थित दुकान पर सामान लेने गया था। तभी पास की झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। तेंदुए ने उसकी गर्दन को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर खींच लिया। मासूम की दर्दनाक चीखें सुनकर ग्रामीण लाठियां और टॉर्च लेकर मौके की ओर दौड़े।
गांव वालों की तलाश करीब डेढ़ किलोमीटर तक चली। आखिरकार जंगल में उनका सामना दिल दहला देने वाले दृश्य से हुआ। वहां कनिष्क का रक्तरंजित शव पड़ा था, जबकि गुलदार भाग निकला था। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों का गुस्सा और आक्रोश फूट पड़ा।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से तुरंत जंगल में पिंजरे लगवाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बिजनौर जिले में गुलदार के हमले कोई नई बात नहीं हैं। पिछले कुछ वर्षों में 32 से अधिक लोग इनका शिकार बन चुके हैं। वन्यजीवों की बढ़ती संख्या और मानव बस्तियों के विस्तार के कारण इंसान और जानवर के बीच यह संघर्ष लगातार गहराता जा रहा है।
यह भी पढ़ें… अमेरिका में ट्रंप की नीतियों पर अदालत की दोहरी चोट
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…