34 मानव बम की धमकी से मुंबई की सांसें थमीं

- मुंबई में हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के साथ बढ़ाई गई निगरानी, लोगों से सतर्क रहने की अपील
Khabari Chiraiya Desk:
खबर मुंबई से है, बताया जा रहा है कि मुंबई एक बार फिर बड़े खतरे की जद में है। शुक्रवार को पुलिस को एक फोन कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि शहर में 34 वाहनों में मानव बम लगाए गए हैं और उनके पास 400 किलो आरडीएक्स मौजूद है। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि इन धमाकों से पूरा शहर हिल जाएगा और लाखों लोगों की जान जा सकती है। धमकी लश्कर-ए-जिहादी नामक संगठन के नाम से दी गई है।
इस सनसनीखेज धमकी के बाद मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया है। खासकर अनंत चतुर्दशी के मौके को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर के हर संवेदनशील इलाके में गहन तलाशी ली जा रही है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
पिछली घटनाओं की याद और नई चिंता
यह धमकी सुनते ही 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों की भयावह तस्वीरें लोगों के सामने ताजा हो गईं। उस समय 250 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसी कारण सुरक्षा एजेंसियां इस नए खतरे को हल्के में नहीं ले रही हैं।
ठाणे जिले में भी हाल ही में इसी तरह की एक झूठी धमकी का मामला सामने आया था। एक व्यक्ति ने रेलवे हेल्पलाइन पर फोन कर दावा किया था कि उसने कलवा रेलवे स्टेशन पर बम रखा है। तुरंत बम निरोधक दस्ते और सुरक्षाबल ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन यह खबर झूठी निकली। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
प्रशासन की चुनौती
लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का मानना है कि चाहे धमकी सच्ची हो या झूठी, हर स्थिति को गंभीरता से लेना ही पड़ेगा। मुंबई जैसे घनी आबादी वाले महानगर में किसी भी अफवाह से दहशत फैल सकती है। ऐसे में सतर्कता और कड़ी निगरानी ही फिलहाल सबसे बड़ा हथियार है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य भारत को ज्ञान की वैश्विक महाशक्ति बनाना है
यह भी पढ़ें… 7 सितंबर 2025 को भारत में दिखाई देगा चंद्रग्रहण का अद्भुत नज़ारा
यह भी पढ़ें… मानव शरीर की कोशिकाओं का ‘यांत्रिक संरक्षक’ प्रोटीन पी47 चिकित्सीय रणनीतियों में नया मोड़
यह भी पढ़ें… शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को नमन, देशभर में शिक्षा और संस्कार का उत्सव
यह भी पढ़ें… आज का राशिफल देगा शुभ-संकेत और चेतावनी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…