October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

इस्तीफे के बाद पहली बार बोले पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राधाकृष्णन को दी बधाई

जगदीप धनखड़
  • उनकी यह प्रतिक्रिया बताती है कि संसद और लोकतांत्रिक संस्थाओं के भविष्य को लेकर वह अब भी उतने ही चिंतित और सक्रिय हैं

Khabari Chiraiya : काफी समय से चुप्पी साधे बैठे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आखिरकार अपनी खामोशी तोड़ दी है। जुलाई में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद छोड़ने के बाद उनका पहला सार्वजनिक बयान सामने आया है। मंगलवार को घोषित हुए उपराष्ट्रपति चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए धनखड़ ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि उनके अनुभव से इस पद की गरिमा नई ऊंचाई तक पहुंचेगी।

एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल कर विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोटों पर रोक दिया। भारी अंतर की इस जीत ने न केवल सत्ता पक्ष का मनोबल बढ़ाया बल्कि विपक्षी गठबंधन की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए।

इस जीत पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह नतीजा जनप्रतिनिधियों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन का अनुभव इस संवैधानिक पद को नई गरिमा प्रदान करेगा। धनखड़ का यह बयान विशेष महत्व रखता है क्योंकि 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद से उन्होंने न तो मीडिया से बात की थी और न ही किसी सार्वजनिक मंच पर दिखे थे।

राधाकृष्णन की जीत को लेकर एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह देखा गया। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह नतीजा विपक्ष के लिए स्पष्ट संदेश है कि संसद में उनकी पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। वहीं, विपक्षी नेताओं का तर्क है कि इस चुनाव में अंतराल विपक्ष की रणनीति की कमजोरी से ज्यादा सत्ता पक्ष की संख्या बल का नतीजा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि धनखड़ का यह बयान समय की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। लंबे अंतराल के बाद सार्वजनिक रूप से सामने आना और राधाकृष्णन की जीत को लोकतांत्रिक विश्वास से जोड़ना आने वाले दिनों में सत्ता पक्ष की रणनीतियों को और मजबूती दे सकता है।

यह भी पढ़ें…पोलैंड पर रूसी ड्रोन का हमला, बढ़ी जंग की आहट

यह भी पढ़ें…ग्रह-नक्षत्र : 10 सितम्बर का दिन ग्रहों की विशेष स्थिति से प्रभावित है

यह भी पढ़ें… NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति

यह भी पढ़ें… बिहार : मुख्यमंत्री फैलोशिप योजना को मिली हरी झंडी, आईआईएम बोधगया में होगी ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें… नेपाल में हालात बेकाबू, पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की आग में जलकर मौत

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!