मुजफ्फरपुर : ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 पर परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया
Khabari Chiraiya Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर में त्योहार की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। खबर है कि दुर्गा पूजा का मेला घूमकर लौट रहे परिवार की सवारी ई-रिक्शा एनएच 28 पर ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी, बच्ची, सास, ससुर और साला गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों की चीख-पुकार से वातावरण गूंज उठा।
घटना सकरा थाना क्षेत्र स्थित मार्कन नर्सिंग कॉलेज के निकट हुई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के मनिका बिशनपुर चांद गांव निवासी 33 वर्षीय बउआ लाल के रूप में हुई है। हादसे में मृतक की पत्नी मीना देवी (30), पुत्री मनीषा कुमारी (8), सास सुधीरा देवी (58), ससुर सोनेलाल राय (62) और साला सनी कुमार उर्फ संजीव राय (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीना देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि परिवार के लोग वैशाली जिले के पातेपुर में दुर्गा पूजा का मेला घूमकर लौट रहे थे। इसी दौरान मार्कन नर्सिंग कॉलेज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और सभी यात्री सड़क पर बिखर गए। सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सकरा पीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बउआ लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मीना देवी के दर्ज बयान को आगे की कार्रवाई के लिए सकरा थाना को भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। दुर्घटना की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर की खुशियां मातम में बदल गईं और गांव में शोक का माहौल फैल गया। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक नियंत्रण और नियमित निगरानी की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें… पूर्वी चंपारण : घुड़दौड़ पोखर को इको टूरिज्म स्थल बनाने की तैयारी, 13.54 करोड़ की स्वीकृति
यह भी पढ़ें… दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने की सख्त सलाह
यह भी पढ़ें… बिहार : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बढ़ी बेचैनी
यह भी पढ़ें… आज के राशिफल में जानें किसे मिलेगा लाभ और किसे करना होगा संघर्ष
यह भी पढ़ें… बिहार : चुनावी मौसम से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
