October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : लखीमपुर जिले में पुलिस से न्याय की उम्मीद टूट जाने के बाद परेशान युवक टावर पर चढ़ा

  • भीड़ जुटी, पुलिस ने समझाने की कोशिशें शुरू कीं, पर युवक न्याय की मांग पर अडिग रहा

Khabari Chiraiya Desk : यूपी के लखीमपुर जिले के तिकुनिया क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अचानक हड़कंप मच गया, जब सुथना बरसोला गांव का एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नीचे सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और आसमान की ओर देखने लगे। वह युवक था राजू साहनी, जो पुलिस से न्याय की उम्मीद टूट जाने के बाद अब टावर की ऊंचाई से अपनी बात सबको सुनाना चाहता था।

राजू लंबे समय तक सऊदी अरब में काम करता था। वहां से वह हर महीने अपनी पत्नी के खाते में पैसे भेजता था ताकि घर का खर्च चल सके। उसने करीब चार लाख रुपये भेजे थे, लेकिन हाल ही में किसी ने उसके खाते से वह पूरी रकम निकाल ली। जब उसे फ्रॉड का पता चला तो उसने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, मगर बीस दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दीवाली का त्योहार बीत गया, लेकिन राजू का मन बुझा रहा। आखिरकार मंगलवार की सुबह वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे मौजूद लोगों से इंसाफ की मांग करने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे शांत कराने की कोशिश में जुट गई। कई बार समझाने के बावजूद राजू अपनी मांग पर डटा रहा कि जब तक ठगी के मामले में कार्रवाई नहीं होगी और उसकी रकम वापस नहीं मिलेगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।

गांव के लोग चिंतित होकर टावर के नीचे खड़े रहे। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर राजू को नीचे उतार लिया। उसे सुरक्षित नीचे लाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज करने का भरोसा दिया।

अब सवाल यही है कि क्या राजू की यह कोशिश उसे इंसाफ तक पहुंचा पाएगी या फिर उसकी पुकार भी बाकी आवाजों की तरह हवा में खो जाएगी।

यह भी पढ़ें…. भारत की तरह इन 7 देशों में भी जगमगाई दिवाली की रौशनी

यह भी पढ़ें…. INS विक्रांत पर गूंजे जयघोष, जवानों के संग प्रधानमंत्री मोदी ने मनाई दिवाली

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!