December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Bihar Politics : चिराग पासवान का दावा, 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार की ताजपोशी तय

  • Bihar Politics : सत्ता की चाबी फिर से नीतीश कुमार के हाथों में ही जाएगी और एनडीए उसी नेतृत्व में सरकार बनाएगी

Khabari Chiraiya Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ ही Bihar Politics की थीम सीएम कुर्सी को लेकर टिक गई है, इसको लेकर सियासी बयानबाज़ी में उबाल आता जा रहा है। एनडीए के युवा चेहरा माने जाने वाले चिराग पासवान ने साफ कहा है कि 14 नवंबर के बाद फिर से नीतीश कुमार की ताजपोशी तय है, दावा किया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। यह भी दावा किया कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और जनता का विश्वास नीतीश शासन पर बना हुआ है।

चिराग ने इस मौके पर महागठबंधन पर तीखा वार किया। कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने की प्रक्रिया ने लोकतंत्र का मज़ाक बना दिया है। दबाव, धमकी और मनमाने ढंग से नाम थोपने की बातें उन्होंने उठाईं और कहा कि जनता सब देख रही है। उनके मुताबिक, जब नेतृत्व ही थोप दिया जाए तो विकास की राजनीति पिछड़ जाती है।

चिराग ने विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी को भी घेरा और तंज कसते हुए कहा कि उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा बनने के लिए कितनी पैरवी और विनती करनी पड़ी, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि सहनी का समाज भी इस तमाशे को ध्यान से देख रहा है और वक्त आने पर जवाब देगा।

एनडीए की तरफ़ से मुख्यमंत्री चेहरे की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चिराग ने यह कहते हुए खुला संकेत दे दिया कि उनके दल के जितने भी विधायक जीतकर आएंगे, सब नीतीश कुमार के नाम पर सहमति देंगे। उन्होंने याद दिलाया कि गृह मंत्री भी पहले कह चुके हैं कि चुनाव के बाद विधायकों द्वारा ही नेता का चुनाव किया जाएगा, यह लोकतांत्रिक परंपरा है।

फिलहाल राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। मतदान की तारीख करीब आती जा रही है और हर दल अपने-अपने दावों से माहौल गरमाने में जुटा है। महागठबंधन तेजस्वी यादव के नाम पर भरोसा जता रहा है, जबकि एनडीए की ओर से चिराग पासवान ने नीतीश के समर्थन की झंडी ऊंची कर दी है। अब जनता किस नेतृत्व पर मुहर लगाएगी, इसका खुलासा 14 नवंबर को होगा।

यह भी पढ़ें… बिहार : तारापुर, लखीसराय और कटिहार में सत्ता पक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर

यह भी पढ़ें… डूबते सूर्य के सामने झुके अनगिनत नतमस्तक हाथ

यह भी पढ़ें… डिजिटल ठगी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

यह भी पढ़ें… छठ महापर्व : जिस छठी मैया की पूजा की जाती है, जानें कौन हैं छठी मैया

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!