बिहार चुनाव : दरभंगा में राहुल गांधी बोले, मोदी वोट के लिए डांस भी कर सकते हैं
- भाषण में राजनीतिक हमले : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री किसानों और मजदूरों के बीच तस्वीरें खिंचवाते हैं, लेकिन सत्ता मिलते ही अडानी-अंबानी की शादियों और महफिलों में नजर आते हैं
Khabari Chiraiya Desk: बिहार चुनाव के बीच दरभंगा की जनसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भाषण राजनीतिक हमले के सबसे तेज स्तर पर पहुंचा दिखा। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही तंज भरे अंदाज से की कि वोट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेज पर आकर डांस भी कर सकते हैं। लेकिन चुनाव के बाद किसान और मजदूर उन्हें कहीं दिखाई नहीं देते। वह तब देश के सबसे अमीर लोगों की शादियों और कार्यक्रमों में शामिल होते नजर आते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार हर समुदाय, हर धर्म और हर जाति का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी। अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अलग घोषणापत्र लागू किया जाएगा। उनके अनुसार बिहार के विकास का असली आधार वही लोग होंगे जिनका पसीना खेतों और छोटे कारोबार को चलाता है।
उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को छोटे व्यापारियों और हाथ से काम करने वाले लोगों पर सबसे बड़ा प्रहार बताया। राहुल गांधी का कहना था कि इन फैसलों के बाद बाजार में जहां भी नजर डालो, हर प्रोडक्ट के पीछे मेड इन चाइना दिखता है। जबकि बिहार को मेड इन बिहार की दिशा में आगे ले जाना समय की जरूरत है ताकि युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिले और पलायन रुके।
जमीन नीति पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब देश के बड़े उद्योगपतियों को जमीन चाहिए होती है तो सरकार एक रुपये में दे देती है। लेकिन जब किसान का बेटा फैक्ट्री लगाना चाहता है तो कहा जाता है कि बिहार में जमीन उपलब्ध नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा के मुद्दे पर भी राहुल गांधी तीखे रहे। उनका कहना था कि डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत के आंतरिक फैसलों पर अपनी भूमिका बताकर मोदी सरकार का मजाक उड़ाता रहा, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री की आवाज़ मजबूत नहीं सुनाई दी। उन्होंने कहा कि 1971 के दौर में इंदिरा गांधी ने दुनिया को बता दिया था कि भारत किसी के दबाव में नहीं झुकता। इसी तरह के मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता बिहार को भी है।
यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा चुनाव : मिथिला पर शाह का बड़ा फोकस, अमृत भारत ट्रेन की घोषणा
यह भी पढ़ें… विश्व स्ट्रोक दिवस पर आयुष की पहल से बढ़ी उम्मीद
यह भी पढ़ें… राफेल पर राष्ट्रपति की उड़ान ने बढ़ाया भारत का गौरव
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
